Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. अमित शाह की बैठक में शामिल नहीं होंगे CM नीतीश, सिर्फ तेजस्वी जाएंगे

अमित शाह की बैठक में शामिल नहीं होंगे CM नीतीश, सिर्फ तेजस्वी जाएंगे

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

ईस्टर्न जोनल सिक्युरिटी काउंसिल की मीटिंग में सीएम नीतीश कुमार शामिल नहीं होंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में बंगाल. झारखंड, ओडिशा और सिक्किम के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे. बंगाल सचिवालय नबन्ना में होने वाली इस मीटिंग से नीतीश कुमार ने किनारा कर लिया है. वह एक बार फिर अमित शाह की बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं. बिहार की तरफ से इस मीटिंग में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी शामिल होंगे.

पढ़ें :- लालू परिवार में फूट: रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी सहित अन्य सदस्यों को किया अनफॉलो, राजनीतिक अटकलें तेज़

इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार को भी शामिल होना था. लेकिन वह अपनी जगह तेजस्वी यादव और विजय कुमार चौधरी को भेज रहे हैं. दरअसल नीतीश कुमार बीजेपी नेताओं के साथ किसी भी तरह के बैठक में सीधे उपस्थित होने से परहेज कर रहे हैं. बैठक में पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओड़िसा के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. पश्चिम बंगाल में होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए उनके साथ वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी भी कोलकाता जा रहे हैं.

जी 20 की मीटिंग में भी नहीं गए थे

पिछले दिनों जी 20 को लेकर पीएम मोदी की ओर से बुलाये गये बैठक में भी नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए थे. लेकिन बाद में ऑन लाइन मीटिंग में वह शामिल हुए थे और अब फिर वह ईस्टर्न जोनल सिक्युरिटी काउंसिल की मीटिंग नहीं जा रहे हैं. इसके बाद बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी शनिवार कोलकाता जाएंगे. पश्चिम बंगाल में तेजस्वी यादव की मुलाकात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से होगी.

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम
Advertisement