कोटा
पढ़ें :- राजस्थान में अवैध धर्मांतरण रोकने के लिए नया कड़ा कानून, आजीवन कारावास तक सजा का प्रावधान
कोटा के उद्योगनगर थाना इलाके में गुरुवार देर रात कपड़ो की दुकान में आग लग गई. आग इतनी तेज थी, कि दुकान में रखें रेडिमेड कपड़े जल गए. घटना में लाखों के नुकसान की बात कही जा रही है.
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि उद्योगनगर थाना इलाके के प्रेम नगर में तेजाजी चौक पर कपड़े की दुकान है.दुकान का नाम जय माता गारमेंट है, जो कि दुकानदार रात को बंद कर गया था. देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे दुकान में अचानक आग लग गई. धुआं उठता देख आस पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद फायर डिपार्टमेंट तक जानकारी पहुंची. इधर, लोगों ने दुकान का शटर तोडने का प्रयास भी किया लेकिन शटर नहीं टूटा. आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया. सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाडियों को मौके पर भेजा गया. करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग का कारण प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है.
दुकान पप्पू सुमन की थी, पप्पू के अनुसार दुकान में रेडिमेड कपड़े रखे हुए थे जो कि आग की भेंट चढ़ गए. दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी मौके पर पहुंच गए थे. कर्मचारियों ने बताया कि आग से लाखों का नुकसान हुआ है.