Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. राजस्थान
  3. NEET परीक्षा का विरोध कर रहे NSUI कार्यकर्ताओं पर कोटा पुलिस ने किया लाठीचार्ज

NEET परीक्षा का विरोध कर रहे NSUI कार्यकर्ताओं पर कोटा पुलिस ने किया लाठीचार्ज

By Rajasthan Bureau@indiavoice.co.in 

Updated Date

Rajasthan News : देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट के रिजल्ट में मॉर्क्स को लेकर हुई कथित धांधली का विरोध कर रहे भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ कार्यकर्ताओं पर कोटा पुलिस ने शुक्रवार दोपहर को जम कर लाढ़ी बरसाई, बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी कार्यकर्ता हंगामा करते हुए कलेक्ट्रेट के अंदर घुसने का कोशिश कर रहें थे, उनको ऐसा करने से रोकने के लिए कोटा पुलिस ने लाठियां भांज कर प्रदर्शनकारियों को वहां से भगा दिया, इस दौरान की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं जो इस वक्त सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रही हैं।

पढ़ें :- राजस्थान में अवैध धर्मांतरण रोकने के लिए नया कड़ा कानून, आजीवन कारावास तक सजा का प्रावधान

दरअसल, नीट रिजल्ट को लेकर कोटा में भी एनएसयूआई लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है, एनएसयूआई ने हस्ताक्षर अभियान भी चलाया था, आज सभी कार्यकर्ता नीट एग्जाम को रद्द करके दोबारा परीक्षा कराने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन और ज्ञापन देने वाले थे।

कार्यक्रम के अनुसार, सर्किट हाउस के बाहर सभी कार्यकर्ता इकट्ठा हुए जो कि पैदल मार्च करते और नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट की तरफ रवाना हुए, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विनोद झाकड़, प्रदेश प्रभारी अखिलेश यादव, जिलाध्यक्ष विशाल मेवाडा के नेतृतव में कार्यकर्ता प्रदर्शन करने पहुंचे।

Advertisement