कोटा (राजस्थान)। जेईई की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए रविवार का दिन बेहद खास रहा। कारण उनकी मेहनत का परिणाम जो आया। जेईई एडवांस में कोटा ने एक बार फिर अपना परचम लहराया है। टॉप 10 में कोटा में कोचिंग पढ़ने वाले 4 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है।
पढ़ें :- बोर्ड परीक्षा का पहला दिनः संभल में शिक्षा मंत्री ने तिलक लगाकर परीक्षार्थियों का किया स्वागत
राघव गोयल ने चौथा स्थान प्राप्त किया है। वहीं, मलय केडिया की आठवीं रैंक पाई है। आईआईटी गुवाहाटी ने 4 जून को दो परियों में यह परीक्षा देश के 221 शहरों में आयोजित की थी। टॉप-10 में कोटा के 4 स्टूडेंट्स शामिल हैं। इनमें राघव गोयल ने आल इंडिया रैंक-4, प्रभव खंडेलवाल ने रैंक-6, मलय केडिया ने रैंक 8 और नागिरेड्डी बालाजी ने आल इंडिया रैंक 9 हासिल की है।
एक सफल छात्र ने बताया कि आईआईटी मुंबई की सीएस ब्रांच से बीटेक करने के बाद स्टार्ट अप शुरू करना चाहता हूं। इसके अलावा मैथ्स सब्जेक्ट को भी एक्सप्लोर करना चाहता हूं। राघव ने बताया कि घर में शुरू से पढ़ाई का माहौल रहा है। मेरे बड़े भाई प्रणव गोयल भी आईआईटीयन हैं। वह साल 2018 में ऑल इंडिया टॉपर रहा है। उसको देखकर ही मैं इंस्पायर हुआ। पढ़ाई के दौरान उसने मुझे काफी गाइड किया।
आल इंडिया रैंक के साथ-साथ कैटेगिरी रैंक भी जारी
परिणाम के साथ-साथ फाइनल आंसर की भी जारी की जाएगी। इस साल पिछले 11 सालों के मुकाबले सबसे ज्यादा 1.90 लाख स्टूडेंट्स ने जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था। जेईई-एडवांस्ड परीक्षा का परिणाम और कट ऑफ 18 जून को सुबह 10 बजे जारी किया गया। परिणामों में विद्यार्थियों की आल इंडिया रैंक के साथ-साथ कैटेगिरी रैंक भी जारी की गई।
पढ़ें :- यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू, तैयारियां पूरी, 9 मार्च तक चलेंगी परीक्षाएं
पूर्व में जारी की गई आंसर की के लिए विद्यार्थियों के फीडबैक भी ले लिए गए हैं। काउंसलिंग के लिए क्वालिफाई स्टूडेंट्स 23 आईआईटी की 16598 (गत वर्ष तक) सीटों पर प्रवेश ले सकेंगे। जेईई-एडवांस इनफार्मेशन बुलेटिन के अनुसार मेरिट लिस्ट में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों की सब्जेक्ट और औसत दोनों कटऑफ पहले ही घोषित की जा चुकी है।
इस साल आईआईटी में लड़कियों के लिए आरक्षण 20 प्रतिशत और ईडब्ल्यूएस रिजर्वेशन को 10 प्रतिशत रखा गया है। इसे देखते हुए आईआईटी में सीटें बढ़ सकती हैं। गत साल के मुकाबले इस साल ज्यादा विद्यार्थियों को काउंसिलिंग के कॉल आ सकते हैं। इस वर्ष जेईई-एडवांस्ड परीक्षा कुल 360 अंकों की हुई।
काउंसिलिंग 19 जून से
जेईई-एडवांस का परिणाम जारी होने के अगले दिन ही यानि 19 जून से आईआईटी-एनआईटी में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग शुरू हो जाएगी।
काउंसिलिंग में विद्यार्थियों को 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपल आईटी व 35 जीएफटीआई सहित 116 कॉलेजों की 700 से अधिक कॉलेज और ब्रांच को प्राथमिकता के घटते क्रम में भरना होगा।