केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ में 7 करोड़ की लागत से निर्मित राजकीय कन्या आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की बहुमंजिला इमारत शहर को समर्पित किया। छात्राओं ने सरकार का आभार जताते हुए कहा कि यहां तमाम सुविधाएं किसी प्राइवेट स्कूल से भी कहीं बेहतर है।
Updated Date
फरीदाबाद। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ में 7 करोड़ की लागत से निर्मित राजकीय कन्या आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की बहुमंजिला इमारत शहर को समर्पित किया। छात्राओं ने सरकार का आभार जताते हुए कहा कि यहां तमाम सुविधाएं किसी प्राइवेट स्कूल से भी कहीं बेहतर है।
बल्लभगढ़ में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और हरियाणा के उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा ने 7 करोड़ की लागत से निर्मित राजकीय कन्या आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की बहुमंजिला इमारत को हवन यज्ञ के बाद समर्पित किया। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि साल 2014 से पहले बल्लभगढ़ की हालत खस्ता थी लेकिन आज बल्लभगढ़ में शिक्षा के क्षेत्र सहित तमाम विकास कार्यों के साथ लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने का काम बल्लभगढ़ से विधायक और कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने किया है।
हरियाणा में सबसे ज्यादा बेटियों को दी जा रही शिक्षा
वहीं उच्चतर शिक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि हरियाणा में सबसे ज्यादा बेटियों को शिक्षा देने का काम किया जा रहा है। उन्होंने बल्लभगढ़ के इस नवनिर्मित स्कूल की इमारत को लेकर कहा कि स्कूल में कक्षा पहली से 12 वीं तक करीब 4000 बेटियां ले शिक्षा ले रही हैं। आज से यह नवनिर्मित भवन बेटियों को समर्पित की गई है।
उन्होंने कहा कि बेटियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने को ध्यान में रखते हुए यह इमारत बनाई गई है। शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर का भी आभार जताया। इस मौके पर छात्राओं ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज प्राइवेट स्कूल से भी सुंदर स्कूल की इमारत उन्हें मिली है। जिसको लेकर वह सरकार का धन्यवाद करती हैं। 12वीं की छात्रा महक ने बताया कि यहां वॉशरूम से लेकर एयर कंडीशनर रूम उपलब्ध है। वहीं आधुनिक लैब भी यहां बनाई गई है जो किसी भी प्राइवेट स्कूल से बेहतर है।