ललितपुर। यूपी के ललितपुर जिले के मड़ावरा क्षेत्र के ग्राम सोंरई में 50 वर्षीय व्यक्ति करंट की चपेट में आ गया। आनन-फानन में परिजन उपचार के लिए सीएचसी केंद्र लेकर पहुंचे, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पढ़ें :- हाथरस कांडः भगदड़ में कासगंज के नौ लोगों की भी मौत, परिजनों में कोहराम
बुधवार को मड़ावरा क्षेत्र के ग्राम गोरा कला में प्यारेलाल पुत्र उमराव अहिरवार जब अपने घर के अंदर विद्युत संबंधी कार्य कर रहा था, इसी बीच अचानक से विद्युत लाइन में फाल्ट हो गया। जिसकी चपेट में आकर प्यारेलाल बुरी तरह से झुलस गया।
इसके बाद परिजन आनंन-फानन में उपचार हेतु मड़ावरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के दो बच्चे हैं। वह खेती किसानी व मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।