बस्ती। यूपी के बस्ती जिले में निर्माणाधीन स्टेडियम की छत गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। जिले के भानपुर नगर पंचायत क्षेत्र के बनटिकरा में स्टेडियम का निमार्ण कार्य चल रहा था। इस दौरान अचानक स्टेडियम के छत की शटरिंग धंसने से छत भरभरा कर गिर गई।
पढ़ें :- UP: गोरखपुर में भीषण हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में 2 बच्चों सहित 5 की मौत, उजड़ गया परिवार
घटना में एक मजदूर मलबे में दब गया, जिससे उसकी मौत हो गई और दो मजदूर घायल हो गए। घटना के बाद कोहराम मच गया। मौके पर पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य में जुट गई।
इस संबंध में जिलाधिकारी बस्ती ने बताया कि शटरिंग गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई है। तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।