Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखीमपुर खीरी में पेड़ पर लटके मिले दो सगी बहनों के शव के बाद तनाव,विपक्षी दलों ने साधा निशाना

लखीमपुर खीरी में पेड़ पर लटके मिले दो सगी बहनों के शव के बाद तनाव,विपक्षी दलों ने साधा निशाना

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

यूपी के लखीमपुर खीरी के निघासन थाना इलाके में शाम दो सगी दलित नाबालिग बहनों की संदिगध अवस्था में लाश एक ही पेड़ पर लटकी मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक युवतियों की मां का आरोप है कि तीन युवक बाइक से आए और उसकी बेटियों को खींच ले गए थे. परिवार का आरोप है कि उन्हीं लोगों ने बेटियों की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया. घटना के बाद निघासन में भारी तनाव का माहौल है.उधर घटना की सूचना पर लखनऊ से आईजी लक्ष्मी सिंह भी गांव पहुंच गईं.

पढ़ें :- उत्तर प्रदेश में रियल टाइम मॉनिटरिंग और जवाबदेही का राष्ट्रीय मानक स्थापित कर रहा डिजिटल सिस्टम

इस घटना पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर सरकार पर साधा निशाना

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर कहा
महिला सुरक्षा को लेकर खोखले दावे करने वाले यूपी के मुख्यमंत्री की सच्चाई! लखीमपुर खीरी में दो नाबालिग दलित बहनों का शव पेड़ से लटकता मिला. योगी सरकार में गुंडे रोज़ कर रहे माताओं बहनों का उत्पीड़न, सरकार मामले की जांच कराए सरकार, दोषियों को मिले कठोरतम सज़ा दें.

Advertisement