राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर निशाना साधा है.लालू ने कहा है कि बिहार में बीजेपी के सत्ता से बेदखल होने के बाद अमित शाह पगला गए हैं.केंद्र से सत्ता जाने के डर से वे बिहार का दौरा कर रहे हैं और जंगलराज की बात कर रहे हैं.जब वह गुजरात में थे तब वहां जंगलराज था.
पढ़ें :- लालू परिवार में फूट: रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी सहित अन्य सदस्यों को किया अनफॉलो, राजनीतिक अटकलें तेज़
बता दें कि लालू यादव शनिवार को दिल्ली पहुंचे हैं.खबर है कि रविवार शाम छह बजे लालू यादव बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे.दिल्ली पहुंचने पर लालू प्रसाद ने बीजेपी की ओर से नीतीश कुमार की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने पर कहा कि महागठबंधन के सभी दल एकजुट हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के पूर्णिया में ‘जन भावना महासभा’ को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की जनता ने नीतीश कुमार का लंबे समय तक साथ दिया, अब वे जानते हैं कि इस बार न तो लालू की पार्टी आएगी और न ही आपकी पार्टी. इस बार बिहार में केवल पीएम मोदी का कमल खिलेगा.बिहार की जनता लालू-नीतीश की जोड़ी का सफाया कर देगी. हम 2025 के चुनावों में पूर्ण बहुमत के साथ यहां सत्ता में आएंगे.