Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जमीन के लिए दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, छह घायल

जमीन के लिए दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, छह घायल

By Rakesh 

Updated Date

शामली। उत्तरप्रदेश के शामली जिले के झिझाना थानाक्षेत्र के रजाक नगर गांव में प्लाट को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चल गए, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। प्लाट को लेकर दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

सूचना मिलते ही थाना झिझाना पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। रजाक नगर में एक 80 वर्गगज प्लाट के चलते ख़ूनी संघर्ष हुआ है। बताया जा रहा है कि प्लाट के झगड़े को सुलझाने के लिए गांव के सामाजिक लोग इक्कठ हुए थे।

तभी एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गाली देने का आरोप लगाया और पंचायत के सामने भी गाली गलौच करते हुए निकल गए। वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले में घायलों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।

Advertisement