Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. राजस्थानः जयपुर में लॉरेंस के गुर्गे और हिस्ट्रीशीटर के कैफे को बुलडोजर से ढहाया

राजस्थानः जयपुर में लॉरेंस के गुर्गे और हिस्ट्रीशीटर के कैफे को बुलडोजर से ढहाया

By Rajni 

Updated Date

जयपुर। ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत जयपुर पुलिस ने लॉरेंस के गुर्गे और आदर्श नगर थाने के हिस्ट्रीशीटर आनंद शांडिल्य के कैफे को बुलडोजर से ढहा दिया। आनंद का यह कैफे विजय पथ आदर्श नगर में चाय अड्‌डा के नाम से था।

पढ़ें :- एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, गोवंशी पशुओं की तस्करी करने वाले अभियुक्त को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

जिस जगह पर यह कैफे बनाया गया था वह नियमों के खिलाफ बना था जिस पर निगम और पुलिस की टीम ने मिल कर यह कार्रवाई की। आदर्श नगर थाने के सीआई सज्जन सिंह कविया ने बताया कि आनंद शांडिल्य उनके थाने का हार्ड कोर क्रिमिनल है। उसके खिलाफ दर्जनों आपराधिक मामले जयपुर कमिश्नरेट के कई थानों में दर्ज हैं।

निगम के अधिकारियों ने पहले कैफे के संचालक को इस संबंध में नोटिस दिया। आपको बता दें कि 2 साल पहले बिल्डर वसूली मामले को लेकर आनंद को गिरफ्तार किया गया था। जिसमें पुलिस जवाहर नगर थाने से लेकर उसके फ्लैट तक पैदल ही जुलूस निकालते हुए ले गई थी।

गैंगस्टर लारेंस विश्नोई के नाम से जयपुर के बिल्डर को धमकाकर 1 करोड़ रुपए की वसूली केस में हार्डकोर बदमाश आनंद शांडिल्य का नाम शामिल था।

पढ़ें :- हरियाणाः ट्रक ने तीन युवकों को कुचला, तीनों की मौत, परिजनों में कोहराम
Advertisement