Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. काले कोट और बैंड के बगैर अदालत में नहीं जा सकेंगे वकील, जानें कहां लगी है रोक

काले कोट और बैंड के बगैर अदालत में नहीं जा सकेंगे वकील, जानें कहां लगी है रोक

By Rajni 

Updated Date

वारणसी। बनारस बार एसोसिएशन ने कहा है कि जो वकील काला कोट और बैंड पहन कर नहीं आएंगे। उन्हें अदालत परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।

पढ़ें :- भदोही के सपा विधायक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: आलीशान तीन मंजिला आवास होगा कुर्क, नौकरानी की आत्महत्या केस में कोर्ट का आदेश

काला कोट और बैंड के बगैर वकीलों के बनारस अदालत में जाने पर रोक लगा दी गई है। साथ ही इस पर निगरानी के लिए एक कमेटी भी बनाई गई है। कमेटी इस बात पर भी नजर रखेगी कि कचहरी परिसर में यूपी बार काउंसिल से रजिस्ट्रेशन कराए बगैर जो लोग काला कोट पहने नजर आएंगे, उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

फर्जी वकीलों को चिह्नित करने के लिए उठाया गया है कदम

एसोसिएशन के महामंत्री प्रदीप राय ने ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य काले कोट को बदनाम कर रहे फर्जी वकीलों को चिह्नित करना है। रजिस्टर्ड वकील ड्रेस कोड में आएंगे तो फर्जी वकीलों को चिह्नित करना आसान हो जाएगा। निगरानी समिति में ओमशंकर श्रीवास्तव, अरविंद पांडेय, पीएन राय, नूर फातिमा, यामिनी शर्मा और रमेश राजभर समेत 15 अधिवक्ता शामिल हैं।

पढ़ें :- पेशी पर कोर्ट में आया कैदी फरार
Advertisement