बलिया। यूपी के बलिया जिले में जमीन की पैमाइश के नाम पर रिश्वत लेने के आरोप में लेखपाल और उसके सहयोगी को एंटी करप्शन की टीम ने रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। बांसडीह पहुंची आजमगढ़ की एंटी करप्शन टीम ने तहसील के लेखपाल और उसके सहयोगी को पांच हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
पढ़ें :- संभल सांसद बर्क पर गिरफ्तारी की तलवार ! मीटर रीडिंग कई महीनों से जीरो, बिजली चोरी पर 1.91 करोड़ का जुर्माना
लेखपाल की गिरफ्तारी की सूचना पर लेखपाल संघ के अध्यक्ष सहित कई लेखपाल बांसडीह थाना कोतवाली पहुंच गए, जहां पुलिस और लेखपालों के बीच काफी धक्का-मुक्की भी हुई। लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष निर्भय कुमार सिंह का कहना है कि एंटी करप्शन टीम द्वारा बांसडीह तहसील के लेखपाल को गिरफ्तार किया गया है जबकि उसके हाथ से और उसके पॉकेट से पैसा बरामद नहीं किया गया है।
कहा कि किसी अनजान व्यक्ति द्वारा पैसा बरामद किया गया है। यहां थाने पर अनावश्यक रूप से दबाव देकर मुकदमा लिखवाना चाहते हैं। कहा कि एंटी करप्शन की टीम टारगेट कर रही है और यह बहुत गलत हो रहा है।