बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के तहसील मोतीपुर अंतर्गत कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग के निशान गाड़ा रेंज के भट्ठा बरगदहा गांव में सुबह-सुबह तेंदुए के लगातार हमले से हाहाकार मच गया जिसमें चार लोग घायल हो गए जिसमें तीन लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर रेफर किया गया है वही लगातार बढ़ते तेंदुए के हमले से ग्रामीण दहशत में है।
पढ़ें :- बरेली रेलवे स्टेशन पर किशोरी से रेप का आरोपी गिरफ्तार, नेपाल जाकर उड़ाता था अपराध की कमाई
ब्रेकिंग बहराइच
बहराइच के कतर्नियाघाट से बड़ी खबर
गांव में घुसे तेंदुए ने आधा दर्जन ग्रामीणों को नोचा
तेंदुए के हमले में आधा दर्जन ग्रामीण घायल
पढ़ें :- हरदोई में दो युवतियों की गहरी दोस्ती बनी चर्चा का विषय, साथ रहने की जिद ने मचाया हड़कंप
तेंदुए की घटना से गांव में मचा हड़कंप
घायलों को इलाज के लिए भेजा गया पीएचसी सुजौली
घर में घुसा था तेंदुआ, हाका लगाने के बाद… pic.twitter.com/mojZYA8buz
— India Voice (@indiavoicenews) February 6, 2025
पढ़ें :- जौनपुर: मासूम बच्ची को चुराकर भागा बदमाश, जलकुंभी में छिपने के दौरान दर्दनाक मौत
पूरा मामला कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के निशानगाड़ा रेंज के भट्ठा बरगदहा गांव का है जहां पर सुबह सोच के लिए खेत की तरफ जा रहे रमाकांत पर अचानक तेंदुए ने हमला कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए इसके पश्चात तेंदुआ बगल के घर के अंदर मौजूद संदीप के ऊपर भी हमला कर दिया जिसमें संदीप भी घायल हो गया मैं इसके पश्चात शत्रुघ्न के घर के अंदर घुस गया और और घर से निकलते समय पुलिया के पास शंकर दयाल पर हमला कर दिया
मौके पर पहुंचे वनकर्मियों के द्वारा घायल लोगों को इलाज से लिए सीएचसी रेफर कर दिया गया है।