Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. करेंट की चपेट में आने से लाइनमैन की मौत

करेंट की चपेट में आने से लाइनमैन की मौत

By HO BUREAU 

Updated Date

victim family

जौनपुर।  जौनपुर में विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते करेंट की चपेट में आने से संविदाकर्मी लाइनमैन की मौत होने से हड़कंप मच गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव‌ को‌ पोस्टमार्टम भेज मामले की जांच में जुट गई।

पढ़ें :- करंट लगने से कांवड़िया की मौत, परिजनों में कोहराम

नेवढ़िया थाना क्षेत्र के होरैया गांव में 11हजार वोल्ट के फाल्ट के शिकायत पर लाइनमैन संदीप राजभर दोदापुर रामनगर फिटर के सटडाउन लेकर फाल्ट सही करने पोल पर चढ़कर ठीक करा रहा था तभी विभाग के लापरवाही के चलते अचानक तार में करेंट दौड़ने लगा जिससे युवक बुरी तरह करेंट चपेट में आने से झुलस गया और मौके पर ही मौत हो गई।

Advertisement