Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीः खर्च के लिए स्मैक के धंधे में उतरी LLB छात्रा, मां भी दे रही थी साथ, पुलिस ने दोनों को भेजा जेल

यूपीः खर्च के लिए स्मैक के धंधे में उतरी LLB छात्रा, मां भी दे रही थी साथ, पुलिस ने दोनों को भेजा जेल

By Rajni 

Updated Date

फतेहपुर। यूपी के फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने तस्करी करते मां और बेटी को गिरफ्तार किया है। बेटी LLB कर रही है। दोनों के पास से स्मैक और 42 हजार नगदी बरामद हुई है।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

बिंदकी कोतवाल अरुण चतुर्वेदी  मंगलवार को गश्त दौरान मीरखपुर नई बस्ती इलाके पहुंचे। पुलिस को देखकर दो महिलाएं भागने लगीं। महिला सिपाहियों के सहयोग से पुलिस ने शांति देवी और उसकी पुत्री कोमल को पकड़ा। दोनों मीरखपुर नई बस्ती निवासी हैं।

परचून की दुकान से स्मैक बेचने का चल रहा था धंधा

कोतवाल ने बताया कि दोनों के पास से 26 ग्राम स्मैक और 42 हजार 535 रुपये बरामद हुए। रुपये स्मैक की बिक्री के थे। आरोपियों में कोमल एलएलबी की छात्रा है। कोमल का पति राज उर्फ धर्मवीर लोधी अपने जहानाबाद निवासी मामा श्यामबाबू के सहयोग से बाराबंकी से स्मैक लाकर देता था। परचून की दुकान से मां-बेटी स्मैक बेचती थी।

धर्मवीर शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ कोतवाली में कई मुकदमें दर्ज है। फरार दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है। कोमल ने पुलिस को बताया कि घरेलू और पढ़ाई खर्च के लिए धंधे में शामिल हुई थी। पुलिस ने छात्रा का मोबाइल कब्जे में लिया है। सीडीआर के जरिए तस्करी में शामिल अन्य लोगों की जांच में जुटी है। मामले में टीमें लगाई गई हैं।

पढ़ें :- बरेली पुलिस ने बड़े सट्टेबाजी गिरोह का किया भंडाफोड़, सट्टा गैंग के सरगना सहित 22 लोगों गिरफ्तार
Advertisement