Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. राजस्थान
  3. लोकसभा चुनाव 2024 : सीएम भजनलाल एक्शन मोड में, ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर लिया फीडबैक

लोकसभा चुनाव 2024 : सीएम भजनलाल एक्शन मोड में, ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर लिया फीडबैक

By Rajasthan Bureau@indiavoice.co.in 

Updated Date

डूंगरपुर-बांसवाड़ा लोकसभा सीट

पढ़ें :- राजस्थान में अवैध धर्मांतरण रोकने के लिए नया कड़ा कानून, आजीवन कारावास तक सजा का प्रावधान

राजस्थान में आज शाम 5 बजे से चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा, ऐसे में सीएम भजनलाल शर्मा बीती रात को डुंगरपुर दौर पर पहुंचे और आदिवासी डुंगरपुर जिले मे भाजपा के प्रमुख नेताओं, युवाओं और अल्पसंख्यक वर्ग के साथ संवाद किया था। आज सुबह सीएम शिव पैलेस में बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद कनकमल कटारा, सागवाड़ा विधायक शंकर डेचा समेत भाजपा के अन्य प्रमुख नेताओं से मुलाकात की और फीडबैक लिया , इसी दौरान उन्होंने युवाओं से संवाद करते हुए अपने जीवन के अनुभव और संघर्ष को साझा किया। वहीं, युवाओं का मार्गदर्शन भी किया।

सीएम भजनलाल ने युवाओं से साझा किए अपने जीवन के अनुभव

डूंगरपुर जिले के दौरे के दौरान, सीएम भजनलाल शर्मा ने शिव पैलेस में युवाओं के साथ एक संवाद संचालित किया। सीएम ने युवाओं को अपने जीवन के महत्वपूर्ण अनुभवों से प्रेरित किया और मार्गदर्शन दिया। उन्होंने युवाओं को अपने बचपन की कठिनाइयों का सामना करने की कहानी साझा की,उन्होंने बताया की वे अपने स्कूल जाने के लिए 15 किलोमीटर दूर से पैदल चलते थे। वे युवा उदाहरणों की भूमिका में रविवार को आटा और लकड़ियों का गट्ठर सिर पर लेकर चलते थे। उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के कार्यकाल में उनके गांव में सड़क निर्माण की गई थी, जो कि उनके जीवन में एक महत्वपूर्ण परिवर्तन लाई।

पढ़ें :- राजस्थान सरकार के महिला आरक्षण के फैसले पर युवाओं को ऐतराज!
Advertisement