Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. प्रधानमंत्री, सोनिया, मुलायम समेत विभिन्न दलों के नेताओं ने की लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात

प्रधानमंत्री, सोनिया, मुलायम समेत विभिन्न दलों के नेताओं ने की लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

नई दिल्ली, 07 अप्रैल। लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से उनके कार्यालय में मुलाकात की।

पढ़ें :- मिग-21: भारतीय आसमान का शेर, जिसने दुश्मनों को कांपने पर मजबूर किया, अब इतिहास का हिस्सा

गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। राज्यसभा की कार्यवाही भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के साथ ही संसद के बजट सत्र का समापन हो गया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव, नेशनल कांफ्रेस के फारुख अब्दुल्ला, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय समेत द्रविड़ मुनेत्र कषगम, अन्न्द्रमुक, वाईएसआर कांग्रेस और अन्य दलों के नेताओं ने बिरला से उनके कार्यालय में मुलाकात की।

बिरला ने इस मुलाकात की तस्वीर ट्वीट करते हुए कहा कि सभी दलों के नेताओं से आग्रह किया कि सदन की गरिमा को बढ़ाने तथा चर्चा- संवाद के स्तर को और ऊंचा उठाने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। आशा है सभी दल इसमें सक्रिय सहयोग देंगे।

पढ़ें :- लालू परिवार में फूट: रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी सहित अन्य सदस्यों को किया अनफॉलो, राजनीतिक अटकलें तेज़
Advertisement