गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद के विजयनगर थाने की पुलिस ने 21 अगस्त को भैंस कारोबारी के साथ हुई लगभग 24 लाख की लूट का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पढ़ें :- यूपी STF ने जिला पंचायत सदस्य को नोएडा से किया गिरफ्तार
पुलिस ने उनके पास से 20 लाख 50 हजार नगद, असलाह, चाकू, एक स्कूटी, एक गाड़ी और मोबाइल बरामद किया है। डीसीपी नगर निपुण अग्रवाल ने बताया कि 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और 2 लोग अभी फरार हैं।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए लुटेरों के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मुकदमें विभिन्न थानों में दर्ज है। इसके अलावा लूट का खुलासा करने वाली टीम को डीजीपी ने 25 हजार का इनाम भी दिया है।