कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर के पॉश इलाके एमपी नगर में डकैती की बड़ी वारदात सामने आई है। रविवार रात चार नकाबपोश डकैतों ने हथियारों के बल पर वृद्धा व उसकी पोती को बंधक बनाकर नकदी समेत लाखों के जेवरात समेट कर फरार हो गए। शहर के बीचों बीच घटी इस घटना के बाद लोगों दहशत फैल गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पढ़ें :- छत्तीसगढ़ः हनी ट्रैपिंग मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, 41 लाख उगाही
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एमपीनगर कॉलोनी में चार नकाबपोश डकैतों ने राजकुमार निर्मलकर के घर धावा बोलकर लाखों की डकैती की घटना को अंजाम दे डाला। राजकुमार अकलतरा स्थित ग्राम नरियरा में दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने गया था।
इस दौरान घर पर उसकी मां और छोटी बेटी थी। रात के वक्त करीब साढ़े नौ बजे घर का दरवाजा खुला हुआ था। इसी दौरान हथियारों से लैस होकर चार नकाबपोश उसके घर में घुसे। दादी और पोती को बंधक बनाकर आलमारी की चाबी मांगी। इसके बाद नकदी सहित लाखों के जेवरात लूट कर फरार हो गए। फोन पर घटना की जानकारी मिलते ही राजकुमार के पुत्र और पत्नी रात में ही कार से घर पहुंचे।
पुत्र ऋषभ निर्मलकर ने बताया कि डकैतों ने मां और दादी की अलमारी में रखे 25 तोला सोना और साढ़े पांच लाख नकदी लेकर फरार हुए है। छोटी बेटी ऋतु ने बताया कि डकैत धड़धड़ाकर घर के भीतर घुसे। उसे और उसकी दादी को कुर्सी से बांधकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।