Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखीमपुर खीरी में प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर दी जान

लखीमपुर खीरी में प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर दी जान

By Rakesh 

Updated Date

लखीमपुर खीरी। यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में प्रेमी युगल ने पेड़ में फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली। गांव के बाहर आम के बाग में पेड़ से एक ही दुपट्टे में फांसी लगाकर दोनों ने खुदकुशी कर ली। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

पढ़ें :- चंदौली में फंदे से लटकता मिला भाई-बहन का शव, इलाके में सनसनी

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र के लिधिआई गांव की है। युवक चंद्रशेखर पुत्र हरिहर गांव सरखना थाना टडियांवा जिला हरदोई का निवासी था।

घरवालों ने बताया कि लड़की शनिवार दोपहर 3:30 बजे से लापता थी। जिसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला। इसके बाद मैगलगंज थाने में गुमशुदी दर्ज कराई थी। रविवार सुबह जानकारी मिली कि युवक और युवती के शव बाग में फंदे से लटके हुए हैं।

Advertisement