Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीः मैनपुरी में प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर दी जान

यूपीः मैनपुरी में प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर दी जान

By Rakesh 

Updated Date

मैनपुरी। यूपी के मैनपुरी जिले में गढ़ारा में प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम को भेज दिया। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। हादसा मैनपुरी जिले के घिरोर थाना क्षेत्र के ग्राम गड़ारा में हुआ। मंगलवार रात प्रेमी युगल ने एक ही दुपट्टे से खाली घर में लोहे के राड से लटककर आत्महत्या कर ली।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

गढ़ारा निवासी वीकेश (21) पुत्र हाकिम सिंह अंबाला में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। वह एक सप्ताह पूर्व ही गांव लौटा था। वह इसी गांव की युवती (20) से प्यार करता था। मंगलवार रात युवती बीकेश के खाली पड़े घर में पहुंच गई। वहां दोनों ने एक ही दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

मामले की जानकारी तब हुई जब मृतक वीकेश की मां अपने दूसरे मकान से बुधवार सुबह इस मकान पर आई तो दरवाजा बंद देखकर हैरान रह गई। किसी तरह दरवाजा खोला तो अंदर दोनों फांसी पर लटके पाए गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Advertisement