Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुरादाबाद में प्रेमी युगल ने खाया जहर, प्रेमी की मौत, प्रेमिका गंभीर

मुरादाबाद में प्रेमी युगल ने खाया जहर, प्रेमी की मौत, प्रेमिका गंभीर

By Rakesh 

Updated Date

मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा इलाके में प्रेमी जोड़े ने जहर खा लिया। प्रेमी की इलाज के दौरान हुई मौत से परिवार में हड़कम्प मच गया जबकि प्रेमिका की हालत गम्भीर बनी हुई है। जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

घटना गुरुवार सुबह उस समय हुई, जब ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के शरीफ नगर इलाके के रहने वाले कमलदीप की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। विरोध पर घर से बाहर निकल कर दोनों ने आत्महत्या के इरादे से कोई जहरीला पदार्थ खा लिया।

प्रेमी युगल को बेहोशी की हालत में इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया , जहां पर इलाज के दौरान प्रेमी कमलदीप की मौत हो गई, जबकि युवती की हालत गम्भीर बनी हुई है। कमलदीप की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर थाना ठाकुर द्वारा पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

Advertisement