Lucknow:उत्तर-प्रदेश की योगी सरकार ने बेटियों को एक बड़ी सौगात देते हुए,बेटियों की शिक्षा के लिए एक योजना ला रही है.उत्तर-प्रदेश में निजी स्कूल में दो बहनों की पढ़ाई पर एक की फीस अब योगी सरकार भरेगी ,यानी एक बेटी की पढ़ाई फ्री में होगी.योगी सरकार अपने अगले बजट में इसके लिए प्रावधान लाने की तैयारी कर रही है.
पढ़ें :- CM Yogi Adityanath Highlights Importance of Health Services in Gorakhnath Yatra, Stresses on India’s Spiritual and Social Traditions
इस योजना के तहत प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों की छात्राएं लाभान्वित होंगी.कुछ समय पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अगर प्रदेश के किसी भी प्राइवेट स्कूल में दो सगी बहनें पढ़ रही हैं तो स्कूल प्रसाशन से एक बेटी की फीस माफ करनी चाहिए. अगर प्राइवेट स्कूल ऐसा करने सक्षम नहीं हैं तो सरकार उसका खर्च वहन करेगी.
बता दे,शिक्षा विभाग की तरफ से अगले बजट में इसके लिए धनराशि की व्यवस्था का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेज दिया गया है. सरकार की तरफ से मंजूरी मिलते ही इस योजना को लागू कर दिया जाएगा. इस योजना के लागू होते ही अभिभावकों को भारी भरकम फीस से निजात मिलेगी.
प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में परिवर्तन को लेकर भी योगी सरकार उत्सुक दिख रही है.स्मार्ट शिक्षा व्यवस्था जल्द ही प्रदेश में लागू होगी. इसके तहत जूनियर और माध्यमिक के छात्रों को स्मार्ट क्लास के तहत एजुकेशन दी जाएगी. इसके लिए स्कूलों में टेबलेट की व्यवस्था भी की जाएगी.