Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. राज बब्बर को हुई दो साल की सजा, एमपी एमएलए कोर्ट ने सुनाया फैसला

राज बब्बर को हुई दो साल की सजा, एमपी एमएलए कोर्ट ने सुनाया फैसला

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

नई दिल्ली, 7 जुलाई 2022। बॉलीवुड के स्टार व कांग्रेस नेता राज बब्बर को आज दो साल की सजा सुनाई गई है। एसपी-एमएलए कोर्ट की ओर से ये सजा सुनाई गई है। इसके साथ ही कांग्रेस नेता पर 8500 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। हालांकि जेल की सजा होने के थोड़ी ही देर बाद नेता राज बब्बर द्वारा 20-20 हजार रुपये की दो जमानतों व निजी मुचलके पर जमानत मिल गई है।

पढ़ें :- जम्मू में बाढ़ की तबाही: इंसान, जानवर और जीवन-यापन सब कुछ संकट में

आपको बता दें कि वर्ष 1996 में 2 मई के दौरान मतदान अधिकारी द्वारा वजीरगंज थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई थी। उस समय राज बब्बर सपा से चुनाव में खड़े थे। मतदान के दौरान सरकारी कार्य में बाधा व मारपीट के मामले में उन्हें दोषी पाया गया। उन्होंने मतदान के समय एक मतदान अधिकारी से मारपीट की थी। इस मामले पर कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए उन्हें 2 साल की सजा सुनाई है। कोर्ट में फैसले के दौरान नेता राज बब्बर मौजूद थे। आपको बता दें कि वह एक माह के अंदर जिला कोर्ट में सजा के खिलाफ अपनी अपील दायर कर सकते हैं।

Advertisement