रायबरेली। यूपी के रायबरेली जिले में सवारियों से भरी मैजिक गाड़ी अचानक चलते-चलते आग के गोले में तब्दील हो गई। मैजिक पर सवार लगभग एक दर्जन सवारियों ने किसी तरह वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। इस घटना में गनीमत यही रही कि सभी सवारियां बाल-बाल बच गयीं। सवारियों में महिलाएं और मासूम बच्चे भी शामिल थे।
पढ़ें :- यात्रियों को राहतः परिवहन निगम ने वोल्वो और शयनयान बसों का किराया 20 फीसदी घटाया
घटना सलोन कोतवाली इलाके के उमरी गांव के पास की है। रायबरेली से सवारियों को लेकर सलोन कस्बे जा रही मैजिक जैसे ही पहुंची अचानक पहले उसमें धुआं उठा और फिर धू-धू कर जलने लगी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया।