Mainpuri News:उतर-प्रदेश के मैनपुरी में 5 दिसंबर को लोकसभा उपचुनाव होने वाला है,समाजवादी पार्टी में इस सीट के लिए मुलायम सिंह यादव के पोते और मैनपुरी से पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव का चेहरा सबसे आगे चल रहा है,वहीं दूसरी तरफ BJP की तरफ से कई नाम भेजे गए है,जिनमें मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव का भी नाम शामिल है,मुलायम सिंह यादव के निधन से यह सीट समाजवादी पार्टी के लिए न सिर्फ प्रतिष्ठा का प्रश्न है, बल्कि सपा के गढ़ को बचाने की चुनौती भी है
पढ़ें :- उत्तर प्रदेश में रियल टाइम मॉनिटरिंग और जवाबदेही का राष्ट्रीय मानक स्थापित कर रहा डिजिटल सिस्टम
सभी दलों को 10 नवंबर से अपने प्रत्याशियों के ऐलान के साथ ही नामांकन प्रक्रिया में भी जुटना है,BJP के साथ-साथ समाजवादी पार्टी में भी संभावित उम्मीदवार को लेकर मंथन जारी है,पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव का नाम सबसे आगे चल रहा है,इसके अलावा डिंपल यादव और धर्मेंद्र यादव के नाम की भी चर्चा है, इन सब के बीच सभी की निगाहें प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव पर टिकीं हैं, क्योंकि शिवपाल यादव जसवंतनगर से विधायक हैं और उनकी वहां मजबूत पकड़ भी है, इसलिए सपा को इस सीट को बचाने के लिए शिवपाल यादव का साथ जरुरी है.
मिल रही जानकारी के मुताबिक प्रगतिशील समाजवादी पार्टी में मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव को लेकर संशय की स्थिति है. सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर के मुताबिक प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव प्रत्याशी उतारने के मूड में नहीं हैं. कहा यह भी जा रहा है कि उन्होंने मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव को लेकर आखिरी फैसला अखिलेश यादव पर ही छोड़ा है, दरअसल, यादव परिवार में मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव को लेकर मंथन आखिरी दौर में है, मैनपुरी लोकसभा सीट में जसवंत नगर विधानसभा आती है, जहां शिवपाल सिंह यादव की जबरदस्त पकड़ है
जसवंत नगर विधानसभा सीट जीते बिना मैनपुरी लोकसभा सीट पर कब्जा मुश्किल है, जसवंत नगर विधानसभा सीट से खुद शिवपाल सिंह यादव है विधायक हैं, बता दें कि मैनपुरी लोकसभा की 5 विधानसभा में से 3 पर सपा का और 2 पर बीजेपी का कब्जा है,इस बीच मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव एक शादी समारोह में मुलाक़ात हुई, बताया जा रहा है कि इस मुलाक़ात में मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भी चर्चा हुई.
बीजेपी की तरफ से पूर्व सांसद रघुराज सिंह, ममतेश शाक्य, प्रदीप चौहान और तृप्ति शाक्य का नाम भी चर्चा में हैं. इस बीच अपर्णा यादव को प्रत्याशी बनाए जाने की भी चर्चा जोर पकड़ रही है. दरअसल, मैनपुरी सीट यादव बाहुल्य सीट है. बीजेपी अपने ओबीसी एजेंडे के तहत अपर्णा यादव को उम्मीदवार बना सकती है.