मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक को उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने मेरठ कांड जैसी धमकी देकर जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित अवनीश कुमार, निवासी गांव अहिरवा, भोगांव थाना क्षेत्र, ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि उसकी पत्नी पूजा और उसका प्रेमी उसे टुकड़ों में काटकर नीले ड्रम में भरने की धमकी दे चुके हैं।
पढ़ें :- UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर भर्ती, जानें कितनी लगानी होगी दौड़?
अवनीश दिल्ली में ड्राइवर का काम कर परिवार का भरण-पोषण करता है। उसकी शादी बेवर थाना क्षेत्र के गांव बाहरामऊ निवासी पूजा से हुई थी। उनके दो बच्चे भी हैं। पति का आरोप है कि पत्नी के किसी और से अवैध संबंध हैं और इसमें ससुराल पक्ष का भी साथ है। इतना ही नहीं, पत्नी एक बार आत्महत्या का ड्रामा कर उसे फंसाने की कोशिश कर चुकी है, जिसका वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड है।
5 अप्रैल 2025 को पत्नी और उसके प्रेमी ने फोन कर धमकी दी कि “तेरा भी मेरठ जैसा कांड होगा, तुझे भी ड्रम में भर देंगे।” जब वह शिकायत लेकर भोगांव थाना पहुंचा, तो थाना प्रभारी ने अनसुना कर थाने से भगा दिया।
पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि उसकी पत्नी, प्रेमी और ससुराल पक्ष से उसे और उसके परिवार को जान का खतरा है। उसने सुरक्षा और कार्रवाई की मांग की है।