नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा 2 क्षेत्र स्थित महिंद्रा के शोरूम में सोमवार को भीषण आग लग गई। आग से शोरूम मालिक को करोड़ों का नुकसान हुआ। आग में कई गाड़ियां पूरी तरह से जलकर राख हो गईं।
पढ़ें :- रफ्तार का कहरः ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी कार को मारी टक्कर, युवती की मौत
आग की सूचना मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में लग गएं। आग इतनी भीषण थी कि इसे बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां लगी थीं। कई घंटों की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग बुझाने में सफलता पाई।