Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Jaunpur : सोनपापड़ी कारखाना में भीषण चोरी, ताला तोड़कर लाखों का माल चोरो ने किया पार

Jaunpur : सोनपापड़ी कारखाना में भीषण चोरी, ताला तोड़कर लाखों का माल चोरो ने किया पार

By up bureau 

Updated Date

Jaunpur : सोनपापड़ी कारखाना में भीषण चोरी, ताला तोड़कर लाखों का माल चोरो ने किया पार

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में सोनपापड़ी कारखाना का ताला तोड़कर कमरे में रखा लाखों का माल‌ चोरों ने पार कर दिया। कारखाने के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त करते हुए डीवीआर लेकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला की जांच पड़ताल में जुट गई है।

पढ़ें :- UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर भर्ती, जानें कितनी लगानी होगी दौड़?

दरअसल शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के ताखा पूरब गांव में सोनपापड़ी कारखाना का तोड़कर लाखों का चोरी करने का का मामला सामने आया है। कारखाने मालिक ने बताया कि बंद कमरे में रखा 70 बोरी से अधिक मैदा,रिफाइन तेल,व पांच टीन पपड़ी लेकर चोर फरार हो गए। चोरी की वारदात को अंजाम दे कर चोरों ने कारखाने के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त करते हुए डीवीआर भी लेकर मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Advertisement