Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. ब्रेकअप की खबरों के बीच लंचडेट पर मिले मलाइका-अर्जुन

ब्रेकअप की खबरों के बीच लंचडेट पर मिले मलाइका-अर्जुन

By Rakesh 

Updated Date

मुंबई। मलाइका-अर्जुन के ब्रेकअप की खबरों के बीच कपल ने लंचडेट की फोटो इंस्टा पर शेयर कर सभी स्पेक्यूलेशन पर विराम लगा दिया हैं।लम्बे समय से दोनों के ब्रेकअप की खबरे बॉलीवुड से सुनने को मिल रही थी लेकिन इस पर कपल ने कभी रिएक्ट नहीं किया।

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम

जिसके बाद अब लंचडेट की एक तस्वीर मलाइका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर की हैं। इस स्टोरी में दोनों के गॉगल्स टेबल पर पड़े नजर आ रहे थे जिस पर मलाइका ने लिखा था, ‘खूबसूरत दिन फिर आ गए।’ वही इसके पहले भी अर्जुन ने मलाइका के इंस्टा पोस्ट पर कमेंट कर लिखा था‘कैस्पर (मलाइक का पेट डॉग), आपकी लाइफ का रियल स्टार है।’

मलाइका इस डेट पर व्हाइट शर्ट और मैचिंग शॉर्ट्स में नजर आईं तो वहीं अर्जुन ने ब्लैक टी-शर्ट के साथ ब्लैक ट्रैक पैंट्स का कांबिनेशन वियर किया था। दोनों ने मुस्कुराते हुए पैपराजी को तस्वीरें दीं।

Advertisement