Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Air India की फ्लाइट में शख्स ने कुछ इस अंदाज में लड़की को किया प्रपोज – वीडियो वायरल

Air India की फ्लाइट में शख्स ने कुछ इस अंदाज में लड़की को किया प्रपोज – वीडियो वायरल

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Flight Passengers Video: वर्तमान में एयर इंडिया कई सारे विवादों का सामना कर रही है। लेकिन सोशल मीडिया पर एक दिल को छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में बीच हवा में अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करता नजर आ रहा है। दिल को छू लेने वाले इस वीडियो को देख लोग जमकर तालियां बजा रहे हैं. वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स को खुश कर दिया है, जिन्होंने कपल के लिए मीठे कमेंट्स पोस्ट किए हैं।

पढ़ें :- पिज़्ज़ा बनाम पराठा: फास्ट फूड ने कैसे बदल दी भारत की थाली

मुंबई की उड़ान पर, एक व्यक्ति ने चालक दल के एक सदस्य की मदद से अपनी मंगेतर के लिए एक आश्चर्य की योजना बनाई। उसका दोस्त केबिन क्रू मेंबर्स में से एक को जानता था। एयर इंडिया के अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना 2 जनवरी को हुई जब महिला लंदन से हैदराबाद होते हुए मुंबई जा रही थी।

वीडियो को लिंक्डइन (LinkedIn) पर रमेश कोटनाना (Ramesh Kotnana) नाम के यूजर ने शेयर किया है. 51 सेकेंड की इस क्लिप में एक शख्स को एयर इंडिया के विमान के गलियारे में अपनी मंगेतर की ओर जाते हुए देखा जा सकता है. उसके हाथ में एक पोस्टर था और उसे देखकर वो खुशी से हैरान रह गई. इसके अलावा, वह रोमांटिक हावभाव से काफी सरप्राइज थी.

महिला अपनी खिड़की वाली सीट से उठी और अपने मंगेतर के पास जाने लगी. वह शख्स फिर एक घुटने पर बैठ गया और एक अंगूठी के साथ उसके सामने प्रपोजल रखा. दोनों एक दूसरे के गले लगे, अन्य यात्रियों को कपल के लिए ताली बजाते और खुश होते देखा जा सकता है.

पढ़ें :- भ्रष्टाचार मुक्त भारत की ओर कदम: ट्रैफिक नियमों का पालन ही असली समाधान
Advertisement