फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह जल्द ही बियर ग्रिल्स के साथ ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ शो में नजर आने वाले हैं। इसकी जानकारी खुद रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर शो का एक प्रोमो शेयर करते हुए दी है। इस प्रोमो को शेयर करते हुए रणवीर ने लिखा-‘जंगल में मंगल! रणवीर वर्सेज वाइल्ड, रोमांचकारी रोमांच से भरपूर एक इंटरैक्टिव स्पेशल इज़ कमिंग सून।’
पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला
Jungle mein Mangal !
Ranveer VS Wild, an interactive special packed with thrilling adventures is COMING SOON on @NetflixIndia#RanveerVsWild pic.twitter.com/ue5wGVc2Ng — Ranveer Singh (@RanveerOfficial) June 10, 2022
शो के इस प्रोमो में जंगल का सीन है और बैकग्राउंड में पहले तो रणवीर की आवाज आती है, बाद में वो बहुत डरे हुए और खतरनाक जानवरों से बचकर भागते हुए दिख रहे हैं। उनके साथ बियर ग्रिल्स नजर आ रहे हैं। इस दौरान रणवीर खतरनाक स्टंट करते हुए भी नजर आते हैं। इस प्रोमो के सामने आते ही फैंस इस शो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। ये शो OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ही प्रसारित होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक रणवीर इस शो के लिए साल 2021 में सर्बिया गए थे।