Manali News: हिमाचल-प्रदेश के मनाली से कार हादसे की खबर सामने आई है,मनाली में बर्फ पर स्किड होने से एक कार हादसे का शिकार होकर ब्यास किनारे पहुंच गई,इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है,जबकि एक शख्स घायल हैं,घायल को पुलिस ने रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है
पढ़ें :- पांच साल में सात बार.... छूटे न टीका एक भी बार
यह घटना शनिवार सुबह की है,कार मनाली के साथ लगते नेहरु कुण्ड (Nehru Kund Manali) के समीप दुर्घटना का शिकार हुई है,सड़क पर बर्फ के बाद पानी जम गया था और इसी से गाड़ी स्किड होकर ब्यास नदी के किनारे पर गिर गई. घटना में दो युवकों की मौत हुई है, जबकि एक अन्य घायल है. तीन युवक लोकल बताए जा रहे हैं. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए मनाली सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है
DSP मनाली हेमराज वर्मा ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि सड़क से गाड़ी स्किड हुई है और दो लोगों की मौत हुई है. घटना के दौरान दोनों युवक गाड़ी से छिटक गए और बाहर जाकर बड़े बड़े पत्थरों पर गिर गए. घटना स्थल के आसपास बर्फ भी गिरी हुई है. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.