पीलीभीत। यूपी के पीलीभीत जिले में दहेज की मांग को लेकर विवाहिता की हत्या कर दी गई। उसका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। घटना के बाद मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालियों पर दहेज की मांग को लेकर हत्या का आरोप लगाया है।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
पीलीभीत के गजरौला थाना क्षेत्र के इटोरिया गांव निवासी सर्वेश वर्मा ने अपनी पुत्री लक्ष्मी देवी का विवाह बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव जसौली निवासी विशाल वर्मा से 5 माह पूर्व किया था। आरोप है कि दहेज की मांग को लेकर विशाल व उसके परिवार वाले आएदिन लक्ष्मी के साथ मारपीट करते थे।
शुक्रवार देर शाम को भी विवाहिता के साथ मारपीट की गई थी। शनिवार सुबह उसका शव कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला। मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने दहेज की मांग को लेकर हत्या का आरोप लगाते हुए पति व सास सहित 5 लोगों के विरुद्ध मामले की तहरीर कोतवाली में दी है।
पुलिस के मुताबिक विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया है। वहीं घटना के बाद ससुरालवाले घर छोड़कर फरार हैं।