Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. छत्तीसगढ़
  3. छत्तीसगढ़ः भिलाई इस्पात संयंत्र में लगी भीषण आग, घंटों मशक्कत के बाद बुझी आग

छत्तीसगढ़ः भिलाई इस्पात संयंत्र में लगी भीषण आग, घंटों मशक्कत के बाद बुझी आग

By Rakesh 

Updated Date

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में लौह उत्पादन के लिए बनाए गए रा- मैटेरियल डिपार्मेंट में बुधवार सुबह आग लग गई। प्लांट में हादसे रोकने को लेकर प्रबंधन गंभीर नजर नहीं आ रहा है। जहां आग लगी है, वहां पर करीब 35 कर्मचारी व अधिकारी काम कर रहे थे। आग लगने की घटना के बाद सभी अपनी जान बचाकर भाग गए। कोई जनहानि नहीं हुई है।

पढ़ें :- छत्तीसगढ़ः चलती बाइक में लगी आग, कूदकर बचाई जान

आग लगने का कारण यह बताया जा रहा है कि रा-मैटेरियल मिक्सिंग के लिए बने बंकर के ऊपर कहीं से आयल का लीकेज हो रहा था। जिस ओर ध्यान नहीं दिया गया और यहीं पर वेल्डिंग का कार्य शुरू कर दिया गया।

वेल्डिंग की चिंगारी की वजह से आग लग गई। बीएसपी के फायर ब्रिगेड द्वारा आग बुझाने का कार्य किया गया। प्रबंधन के उच्च अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

Advertisement