Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कमलेश सेल्स एजेंसी में भीषण आग, 35 लाख का सामान राख

कमलेश सेल्स एजेंसी में भीषण आग, 35 लाख का सामान राख

By Rakesh 

Updated Date

अलीगढ़। शॉर्ट सर्किट के चलते गूलर रोड स्थित कमलेश सेल्स एजेंसी में भीषण आग लग गई। आग से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। घटना अलीगढ़ के थाना देहलीगेट इलाके के गूलर रोड की है। कमलेश सेल्स एजेंसी में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसके चलते दुकान में रखा लाखों का प्लास्टिक का सामान जलकर राख हो गया।

पढ़ें :- दुकानों में लगी आग, फायर बिग्रेड ने आग पर पाया काबू

आग को देखकर क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। पीड़ित दुकान स्वामी विपिन जैन ने बताया कि उसकी फॉर्म का नाम कमलेश सेल्स एजेंसी है। जिसमें वह प्लास्टिक के विभिन्न प्रकार के समान रखता है।

उसी दुकान के ऊपर वह अपने परिवार के साथ रहता है। मंगलवार की देर रात्रि अचानक ही शॉर्ट सर्किट से उसकी दुकान में आग लग गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने उन्हें और उनके परिवार का सकुशल बाहर निकाला। आग में उनका 30 से 35 लाख का सामान जलकर राख हो गया।

Advertisement