Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुठभेड़ में बदमाशों को लगी गोली, दो बदमाश घायल, गिरफ़्तार

मुठभेड़ में बदमाशों को लगी गोली, दो बदमाश घायल, गिरफ़्तार

By HO BUREAU 

Updated Date

मथुरा। एसओजी व वृंदावन पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान  तेजवीर चौधरी व अनमोल यादव निवासी कैलाश नगर वृंदावन मुठभेड़ में घायल हो गए, जबकि एक अन्य बदमाश मोहित तिवारी फ़रार हो गया। मालूम हो कि मथुरा के थाना कोतवाली वृंदावन क्षेत्र में स्कूटी से घर लौट रही सगी बहनों से बाइक सवार बदमाशों ने 2 दिन पहले सरेराह लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

इस वारदात में स्कूटी चला रही युवती गिरने के कारण चोटिल भी हो गई थी। वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस को बुधवार की देर रात सफलता हाथ लगी, जब 3 में से 2 बदमाश मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गए। जबकि तीसरा मौके से भागने में सफल रहा।

सोमवार की देर शाम मथुरा के मिडलैंड कॉलोनी निवासी महिला पूजा व चित्रा बांके बिहारी के दर्शन कर स्कूटी से वापस मथुरा जा रही थीं। दोनों सगी बहनें जैसे ही ITI कॉलेज के समीप पहुंचीं तभी पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दे डाला। पुलिस ने पीड़िता चित्रा की शिकायत पर बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

Advertisement