Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सियासी हलचलः मायावती ने आकाश आनंद को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, घोषित किया अपना उत्तराधिकारी

सियासी हलचलः मायावती ने आकाश आनंद को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, घोषित किया अपना उत्तराधिकारी

By Rakesh 

Updated Date

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया। मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी की कमान सौंप दी है। यह घोषणा मायावती ने लखनऊ में आयोजित पार्टी की मीटिंग में की। बैठक में मायावती ने पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों और राज्यों के प्रमुख पदाधिकारियों को बुलाया था।

पढ़ें :- मिल्कीपुर चुनावः पार्टियों ने लगाया पासी पर दांव ! नए चेहरे पर योगी का दांव, जीतेंगे चुनाव।!

बैठक में हाल ही में चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों से उपजी चुनौतियों से निपटने की रणनीति भी तय की गई। वहीं लोकसभा चुनाव के लिए मजबूत दावेदारी वाले उम्मीदवारों के नाम पर भी चर्चा की गई। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) नेता उदयवीर सिंह ने कहा कि बसपा प्रमुख मायावती ने आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है।

मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने लंदन से MBA की पढ़ाई की है। साल 2017 में आकाश की राजनीति में एंट्री हुई थी। सहारनपुर रैली में पहली बार मायावती के साथ आकाश मंच पर दिखाई दिए थे। मायावती ने 2017 में बड़ी रैली कर आकाश आनंद को राजनीति में लाने का ऐलान किया था। आकाश को इससे पहले पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी मिली हुई थी। अब मायावती ने उन्हें अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है।

Advertisement