लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 में बीएसपी की भयानक हार से मायावती काफी दबाव में है। दस सांसदों वाली पार्टी फिर से खाता खोलने तक को तरस गई। बीएसपी का वोट शेयर सिंगल डिजिट पर लुढ़क गया। कभी 30 प्रतिशत वोट शेयर वाली पार्टी आज 9 प्रतिशत पर पहुंच गई है। पार्टी के पास इस समय एक विधायक और कोई सांसद नहीं है।
पढ़ें :- UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर भर्ती, जानें कितनी लगानी होगी दौड़?
पतन के तलातल में पहुंची बीएसपी में आंतरिक नाराजगी जबरदस्त फैली हुई है। पार्टी के जिम्मेदारों का मानना है, कि अब बहन जी को अपनी राजनीतिक भूमिका बदलकर पार्टी की पूरी कमान आकाश आनंद को देनी चाहिए। चंद्रशेखर की बड़े राजनीतिक उभार के बाद मायावती के लिए अपनी पार्टी की बची जमीन को सहेज पाने की चुनौती है।
हालांकि बीएसपी में अभी खुले तौर पर कोई नहीं बोल रहा है। लेकिन आपसी बैठकों में यही बात चल रही है की बहन जी अपनी भूमिका बदले। सूत्रों के मुताबिक मायावती जल्दी ही पार्टी की जल्दी ही मीटिंग बुला सकती हैं। सतीश चंद्र मिश्रा से उन्होंने पार्टी की हार की रिपोर्ट भी ली है।