Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मेडिकल कॉलेज के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, गुस्साए छात्रों ने हाइवे किया जाम

मेडिकल कॉलेज के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, गुस्साए छात्रों ने हाइवे किया जाम

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Silhouette depressed man want to commit suicide by hanging rope

फिरोजाबाद: जनपद के जलेसर रोड स्थित मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे छात्र ने सुसाइड कर लिया है. मृतक शैलेंद्र कुमार कौशल्या नगर जलेसर रोड एमबीबीएस के प्रथम वर्ष का छात्र रहा है. शनिवार दोपहर छात्र ने मेडिकल कॉलेज में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत छात्र छात्राएं मौके पर पहुंचे. गंभीर हालत में छात्र को आईसीयू में भर्ती कराया जहां कुछ देर बाद छात्र की मौत हो गई. इस घटना से नाराज मेडिकल कॉलेज के सैकड़ों छात्र-छात्राएं कॉलेज के बहार हाईवे पर पहुंच गए जहां उन्होंने घटना के विरोध में सड़क जाम कर दी. छात्र-छात्राओं ने हालांकि कैमरे के सामने कुछ भी नहीं कहा लेकिन एसपी सिटी व सिटी मजिस्ट्रेट को बताया कि मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य द्वारा छात्र-छात्राओं को परेशान किया जाता है. प्रदर्शनकारी छात्रों की मांग थी कि पुलिस आत्महत्या की वजह का पता लगाकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करे.

पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि नगर के थाना उत्तर क्षेत्र के कौशल्या नगर का निवासी शैलेंद्र शंखवार (21) मेडिकल कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र था. उन्‍होंने बताया कि छात्र की शनिवार को परीक्षा थी, लेकिन जब वह परीक्षा कक्ष नहीं पहुंचा तो मेडिकल कॉलेज के कर्मी छात्रावास के उसके कमरे में गए, जिसका दरवाजा अंदर से बंद था. उन्होंने बताया कि दरवाजा तोड़ा गया तो छात्र फांसी पर लटका मिला.मिश्रा ने बताया कि छात्र को तुरंत उतार कर जिला अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया, जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई. मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

अपर पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि छात्र के परिजनों ने मामला दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है, जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. छात्र के पिता ने कालेज प्रशासन पर अपने बेटे को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

Advertisement