मेरठ। यूपी के मेरठ जिले के भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव गोकलपुर में एक युवक की जन्मदिन की रात में हत्या कर दी गईं। रविवार देर रात दो नकाबपोश बदमाश 23 वर्षीय मनीष प्रजापति को घर से बाहर बुलाकर गोली मार दी मनीष जब घर से बाहर निकला, बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। एक गोली उसकी गर्दन में लगी। गोलियों की आवाज सुनकर परिवार वाले बाहर आए। घायल मनीष को तुरंत मेडिकल अस्पताल ले जाया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गईं।
पढ़ें :- Lucknow : रायबरेली रोड पर हुआ भीषण हादसा, ट्रक के सामने आया बाइक सवार, मौत
मेरठ पुलिस के एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पुालिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतक के पिता ने बताया कि मनीष का गांव के ही एक युवक से पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था रविवार को मनीष का जन्मदिन था और घर पर जश्न की तैयारियां चल रही थीं पुलिस संदिग्ध युवक की तलाश में छापेमारी कर रही है।