Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. राजस्थान
  3. मौसम विभाग ने जारी किया आंधी-बारिश का अलर्ट, 50 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

मौसम विभाग ने जारी किया आंधी-बारिश का अलर्ट, 50 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

By Rajasthan Bureau@indiavoice.co.in 

Updated Date

राज्य में बुधवार को सबसे ज्यादा गर्मी बाड़मेर जिले में रही। यहां अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। हालांकि, ये तापमान यहां के सामान्य तापमान से 1.6 डिग्री सेल्सियस कम है। कल डूंगरपुर, जालोर में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. जैसलमेर, जोधपुर के लोगों को भी गर्मी से राहत रही, यहां कल अधिकतम तापमान क्रमश: 35.6 और 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

पढ़ें :- राजस्थान में अवैध धर्मांतरण रोकने के लिए नया कड़ा कानून, आजीवन कारावास तक सजा का प्रावधान

राज्य में कल गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, सीकर, पिलानी, जयपुर, अजमेर में दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा,साथ ही हनुमानगढ़ में कल दिन में सबसे कम गर्मी रही, यहां का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस रहा, गंगानगर में दिन का अधिकतम तापमान 32.8, चूरू में 33.8, सीकर में 33, अलवर में 34.5, जयपुर में 34.8, अजमेर में 34.9, बीकानेर में 34.3 और पिलानी में 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

कल इन राज्यों में है आंधी-बारिश का अर्लट

मौसम केन्द्र जयपुर ने 3 मई को राजस्थान के कई जिलों में आंधी चलने के साथ कहीं-कहीं बादल छाने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है, ये अलर्ट राज्य के झुंझुनूं, सीकर के अलावा जैसलमेर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, गंगानगर, जोधपुर और नागौर जिलों के लिए जारी किया है, इस दौरान कहीं-कहीं 50KM स्पीड से धूलभरी आंधी चल सकती है, जबकि कुछ जगह ओले गिरने और बिजली चमकने की भी आशंका जताई है.

मई में तापमान सामान्य रहने की संभावना

पढ़ें :- प्रधानमंत्री 9 दिसंबर को राजस्थान और हरियाणा का करेंगे दौरा, महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय करनाल के मुख्य परिसर की रखेंगे नींव

मौसम केन्द्र नई दिल्ली ने बुधवार को मई के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है.जिसमें उन्होंने बताया की राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में बारिश सामान्य से थोड़ी ज्यादा होने की संभावना ज है, वहीं दिन और रात का तापमान कुछ जगह सामान्य तो कुछ जगह सामान्य से थोड़ा ज्यादा रहने की संभावना व्यक्त की है, वहीं इस महीने राज्य के कई हिस्सों में हीट वेव चलने की भी संभावना जताई है.

Advertisement