Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. अनंतनाग मुठभेड़ में दो आतंकी ढ़रे, अभियान जारी

अनंतनाग मुठभेड़ में दो आतंकी ढ़रे, अभियान जारी

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Jammu and Kashmir: 4 terrorists killed in 12 hours in South Kashmir

अनंतनाग, 06 मई। अनंतनाग जिले के बटकूट पहलगाम इलाके में स्थित सिरचन टॉप पर आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच जारी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों का अभियान अभी जारी है।

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम

शुक्रवार को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सेना की 3 आरआर बटालियन, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस के एसओजी के जवान सिरचन टॉप पहुंचे और उन्होंने तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपने पास आता देख उन पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने अभी तक दो आतंकियों को मार गिराया है। दोनों ओर से गोलीबारी अभी जारी है।

अन्य आतंकी बटकूट के पहाड़ी इलाके सिरचन टॉप में छिपे हुए हैं। जंगल होने के कारण आतंकियों की सही संख्या व मौजूदगी के बारे में पता नहीं चल पा रहा है। सुरक्षा बलों ने आतंकियों को पूरी तरह से घेर रखा है ताकि जंगल में पेड़ों के पीछे छिपे आतंकी गोलीबारी की आड़ में बचकर न निकल जाएं। माना जा रहा है कि मुठभेड़ स्थल पर मौजूद आतंकियों में टाप कमांडर जुबेर वाणी भी शामिल है।

Advertisement