रायबरेली। यूपी के रायबरेली जिले में बाइकसवार दो बदमाश मोटरसाइकिल से ड्यूटी से लौट रहे बिजली विभाग के संविदाकर्मी को गोली मारकर फरार हो गए। गंभीर हालत में संविदाकर्मी सीएचसी ऊंचाहर में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
घटना ऊंचाहार थाना क्षेत्र के कबीर चौराहे के पास की है, जहां खोजनपुर के रहने वाले राहुल अग्रहरि बिजली विभाग में सहायक के पद पर तैनात हैं। राहुल अपनी मोटरसाइकिल से तहसील से पावर हाउस जा रहे थे। तभी रास्ते में बाइक सवार दो बदमाशों ने राहुल को पीछे से गोली मार दी। गोली लगने से संविदाकर्मी राहुल लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां घायल की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रायबरेली के लिए रेफर कर दिया गया।