सहारनपुर। यूपी के सहारनपुर जिले के मल्हीपुर रोड पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब गोलियों की आवाज से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
पढ़ें :- हाथरस कांडः भगदड़ में कासगंज के नौ लोगों की भी मौत, परिजनों में कोहराम
घटना रविवार सुबह की है, जब किशन सैनी अपने घर से काम के लिए निकला था तो कुछ ही दूरी पर बदमाशों ने उसे गोली मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। वारदात की सूचना पुलिस को मिली तो विभाग में हड़कंप मच गया।
एसएचओ फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक किशन सैनी के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वारदात के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।