Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर किया तीखा प्रहार….कांग्रेस नेताओं ने 91 बार गालियां दी..

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर किया तीखा प्रहार….कांग्रेस नेताओं ने 91 बार गालियां दी..

By Rakesh 

Updated Date

पीएम मोदी कर्नाटक दौरे पर

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है….सभी पार्टियां जनता को लुभाने के लिए अनेक वादे भी कर रही हैं….लेकिन ये समय आने पर ही पता चलेगा कि जनता ने किसे चुना..कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होंगे…वोटिंग से 11 दिन पहले पीएम मोदी ने कर्नाटक के  दो दौरे पर बीदर पहुंचे….उन्होंने पहले हुमनाबाद में जनसभा को संबोधित किया…जिसके बाद उन्होंने विजयपुरा पहुंचे….

कांग्रेस ने 91 बार गालियां दी

पीएम मोदी ने बीदर में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला…उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने मुझे 91 बार गालियां दी…गालियां देने की वजाए अगर कांग्रेस ने इतनी मेहनत गुड गवर्नेस में की होती तो इनकी इतनी दयनीय स्थिति नहीं होती….साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि इस विधानसभा चुनाव में मेरी शुरुआत बीदर से हो रही है…बीदर का आशीर्वाद मुझे तब भी मिला था जब मैं प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बना था….आज इतनी बड़ी संख्या में यहां आकर आपने पूरे देश को संदेश दे दिया कि  इस बार बीजेपी सरकार….

कर्नाटक को नबंर 1 राज्य बनाना

पढ़ें :- PM Modi ने IPL में वैभव सूर्यवंशी की धमाकेदार पारी की की तारीफ, कहा- 'युवा प्रतिभाएं भारत का भविष्य हैं'

प्रधानमंत्री ने कहा कि कर्नाटक को देश का नंबर 1 राज्य बनाने के लिए यहां डबल इंजन सरकार को होना बेहद जरूरी है…कांग्रेस की सरकार में हर साल 30 हजार करोड़ रुपये के आसपास विदेशी निवेश कर्नाटक में आता था…जबकि बीजेपी की सरकार में अब हर साल करीब 90 हजार करोड़ रुपये का विदेशी निवेश कर्नाटक में आ रहा है…इसके साथ ही पीएम मोदी ने कांगेस पर जमकर निशाना साधा…उन्होंने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि हमने शुरू की थी…तब कर्नाटक में कांग्रेस-JDS की सरकार थी…..

पीएम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि कांग्रेस हर उस व्यक्ति से नफरत करती है जो जनता की बात करता है जो उनके भ्रष्टाचार को सामने लाता है…जो उनकी स्वार्थ भरी राजनीति पर प्रहार करता है…साथ ही कहा कि जब तक कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार रही उसने गरीबों के घर बनाने की रफ्तार धीमी कर दी…इबल इंजन की सरकार बनने के बाद कर्नाटक में गरीबों को 9 लाख के आस-पास पक्के घर मिलना तय हुआ…

Advertisement