Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. BCCI ने इस घातक खिलाड़ी को टीम इंडिया में किया शामिल, चोट की वजह से बाहर हुए बुमराह

BCCI ने इस घातक खिलाड़ी को टीम इंडिया में किया शामिल, चोट की वजह से बाहर हुए बुमराह

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

World Cup T20 2022:घातक खिलाड़ी मोहम्मद सिराज ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह ले ली है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज से भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बाहर हो गए हैं. वे पीठ के फ्रेक्चर से गुजर रहे है. लिहाजा उनकी जगह दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया गया है. युवा गेंदबाज सिराज भारत के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्हें टी20 विश्वकप 2022 के लिए भी मौका मिल सकता है. बीसीसीआई ने सिराज को टीम में शामिल करने की सूचना ट्विटर के जरिए दी।

पढ़ें :- श्रेयस अय्यर और विवादित बल्ला: क्या सच में स्टार बल्लेबाज ने बच्चे पर किया हमला?
पढ़ें :- क्या विराट-रोहित के साथ हुआ अन्याय? बिश्नोई ने BCCI पर उठाया सवाल!

बता दें की दिग्गज खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह चोटिल होने की वजह से बाहर चल रहे थे. वे नेशनल क्रिकेट एकेडमी में फिटनेस पर काम कर रहे थे. इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया. बुमराह दूसरे और तीसरे टी20 मैच में खेले. लेकिन इसके बाद उन्हें बैक इंजरी की वजह से दिक्कत शुरू हो गई. वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में नहीं खेल पाए. अब बुमराह के बाहर होने पर सिराज को मौका दिया गया है.

जानकारी के अनुसार बता दें की मोहम्मद सिराज टी20 फॉर्मेट में दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं. वे इंडियन प्रीमियर लीग के जरिए चमके. इसके बाद उन्हें साल 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया. सिराज ने अभी तक 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 5 विकेट लिए हैं. सिराज ने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच श्रीलंका के खिलाफ फरवरी 2022 में खेला था. वे 10 मैचों में 13 विकेट चुके हैं.

गौरतलब है कि सिराज टी20 विश्वकप 2022 के लिए भी भारत मौका दे सकता है. बुमराह की गैरमौजूदगी में उनके पास टीम इंडिया में शामिल होने का अच्छा मौका है. लेकिन इसके लिए सिराज को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बचे हुए दो टी20 मुकाबलों में खुद साबित करना होगा. भारत के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर ने अच्छी गेंदबाजी की थी.

Advertisement