मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद जिले के कुंदरकी ब्लॉक के आधा दर्जन से ज्यादा गांव रामगंगा नदी की बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। जिससे हजारों लोग बाढ़ का दंश झेलने को मजबूर हैं। बाढ़ के कारण पिछले 10 दिनों से बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं।
पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी
अब्दुल्लाहपुर के सैकड़ों लोगों के सामने राशन की भी परेशानी खड़ी हो गई है। क्योंकि गांव को चारों तरफ से रामगंगा नदी के बाढ़ ने घेरा हुआ है। गांव जिला मुख्यालय से कट गया है। इस तरफ के 4-5 गांव के मुख्य रास्ते पर 4 फीट पानी बह रहा है। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
ग्रामीणों की मानें तो बाढ़ का पानी लगातार बढ़ता ही जा रहा है और गांव के किनारे रहने वाले लोगो के घरों की दहलीज तक पहुंच गया है। बाढ़ से इस इलाके में हजारों बीघा गन्ने और दूसरी फसलें बर्बाद हो चुकी हैं।