Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीः अमेठी में दीवार गिरने से मां-बेटी दबीं, मां की मौत, बेटी गंभीर

यूपीः अमेठी में दीवार गिरने से मां-बेटी दबीं, मां की मौत, बेटी गंभीर

By Rakesh 

Updated Date

अमेठी यूपी के अमेठी जिले में कच्ची दीवार गिरने से मलबे में दबकर मां की मौत हो गई। जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए जगदीशपुर सीएचसी पहुंचे। जहां से डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल युवती को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

पढ़ें :- UP: गोरखपुर में भीषण हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में 2 बच्चों सहित 5 की मौत, उजड़ गया परिवार

पीड़ित परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी की दीवार गिरने से मौत हुई है। पीड़ित पक्ष ने कहा कि विपक्षियों को यहां से दीवार हटाने के लिए कहा जा रहा था लेकिन विपक्षी दीवार नहीं हटा रहे थे। इसी को लेकर विवाद था। विपक्षियों ने रंजिश में गुरुवार को दीवार गिरा दी। जिसके मलबे में मां-बेटी दब गईं।

हादसा होते ही वहां चीख-पुकार मच गई। मृतका के पति ने हत्या का आरोप लगाया है।  सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। घटना जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के लालीपुर गांव की है।

Advertisement